रांची, अक्टूबर 29 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। ग्रामीण आजीविका को सशक्त करने की दिशा में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले छह महीनों (अप्रैल से सितंबर) में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज की हैं। समाज के सबसे निचले पायदान तक आर्थिक सशक्तिकरण पहुंचाने के लक्ष्य के तहत इस अवधि में 13,408 नए सखी मंडलों का गठन किया गया। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 3,05,841 सखी मंडल सक्रिय हैं। इसी अवधि में 1.63 लाख नए परिवारों को सखी मंडलों से जोड़ा गया है। इससे अब तक करीब 33.40 लाख परिवार इस अभियान से लाभांवित हो चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में सखी मंडलों को 1,303.95 लाख रुपये चक्रिय निधि और 18,732 लाख रुपये सामुदायिक निवेश निधि उपलब्ध कराई गई है। अब तक कुल 46,909.35 लाख रुपये चक्रिय निधि और 2,37,978.36 लाख रुपये साम...