सोनभद्र, अगस्त 24 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन ब्लाक के रेणुकापार स्थित ग्राम पंचायत पनारी गांव के ओबरा डैम रेलवे स्टेशन के पार फफराकुंड जाने वाली सड़क छह माह में ही उखड़ने लगी। सड़क की गिट्टी उखड़कर बिखरने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए निर्माण कार्य की जांच कराकर फिर से मरम्मत कराए जाने की मांग की है। इस मार्ग को पीडब्लूडी विभाग की देखरेख में लाखों की लागत से बनाया गया है। यह संपर्क मार्ग बिछलहवा बाबा से लेकर ईश्वर केशरी के घर तक की सड़क का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह बह गया है, जिससे सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई है। सड़क मरम्मत के दौरान कार्यदाई संस्था द्वारा मानक का ध्यान नहीं रखने से पूरी तरह सड़क पानी के बहाव में बह गया। यह मार्ग रेणुकापार क्षेत्र का ए...