भभुआ, अप्रैल 22 -- पंचायत मद से बने इस पथ से करीब पांच हजार आबादी का है सरोकार लगभग पांच सौ मीटर लंबी है सड़क, स्थल पर नहीं है योजना का बोर्ड (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सिरबिट गांव में छह माह पहले निर्मित ढलाई सड़क फटने लगी है। कई जगह तो सीमेंट उखड़कर सड़क से अलग हो गया है। हालांकि निर्माण के समय ही ग्रामीणों ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाया था। लेकिन, किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस कारण संवेदक ने प्राक्कलन की अनदेखी कर इसका निर्माण करा दिया। यही कारण है कि छह माह में ही सड़क टूटने लगी। लेकिन, अभी तक संवेदक द्वारा इसकी मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं की गई। सिरबिट गांव के सिंटू कुमार व शंभू सिंह का कहना है कि नियम के अनुसार स्थल पर योजना का बोर्ड लगाना है। लेकिन, गांव के इस योजना स्थल पर संवेदक द्वारा बोर्ड ही नहीं लगाया गया ...