मऊ, जुलाई 26 -- मऊ, संवाददाता। रतनपुरा से भीमपुरा तक बनी नौ किमी लंबी पीएमजीएसवाई सड़क छह माह में ही टूटने लगी है। सड़क पर जगह-जगह पिच उखड़ने लगी है और गड्ढे हो गए है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण गुणवत्ता जांच की मांग किया है। और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बनी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। रतनपुरा से भीमपुर तक बनी नौ किलोमीटर लंबी सड़क महज छह माह में ही क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं और जलभराव की स्थिति है। इससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीएमजीएसवाई का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को मुख्य मार्गों से जोड़ना है। लाखों रुपये की लागत से बनी इस सड़क की खराब स्थिति निर्माण कार्य में बरती गई...