सिमडेगा, जुलाई 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। बरसात शुरु होते ही जहरीले सांपो का प्रकोप बढ़ गया है। पिछले छह माह सदर अस्पताल में सर्पदंश के कुल 135 मामले सामने आए। जिनमें से 11 लोगों की मृत्यु हुई है। जबकि अन्य लोगों का समय पर इलाज शुरु होने के कारण जान बचाया गया। बता दें कि सर्पदंश के मामले में जिले में सर्पदंश के मामले में अंधविश्वास हावी है। सर्पदंश की घटना के बाद मरीज को अस्पताल लाने के बजाय लोग उसका झाड़फूंक करवाने में समय गंवाते हैं। इस कारण भी लोगों की मौतें लगातार हो रही है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...