धनबाद, सितम्बर 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता अगले छह माह में पुलिस सेवा से रिटायर होनेवाले सभी जवान और हवलदार पुलिस लाइन में योगदान देंगे। एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस सभा में यह आदेश दिया। उन्होंने सभा में पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना। कई समस्याओं का ऑन स्पॉट निपटारा कर दिया गया, जबकि एसएसपी ने शेष समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया। जवानों और हवलदारों ने ड्यूटी के दौरान आने वाली दिक्कतों, अवकाश संबंधी मुद्दे, आवास, पीने का पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी कठिनाइयों को एसएसपी के साथ साझा किया। एसएसपी ने कहा कि पुलिस बल की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। जवान जनता की सेवा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बल को अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ क...