देवरिया, अक्टूबर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया ने मोहल्ले व अपने कार्यालय में कैम्प लगाकर इस सत्र में ठीक- ठाक वसूली की है। पिछले छ: माह में कैम्प लगाकर नपा द्वारा 2.31 करोड़ रुपये का गृहकर व जलकर वसूला गया है। यह वसूली केवल पुराने 25 वार्डों से ही की गई है। नगर पालिका परिषद देवरिया में 2012- 13 से स्वकर निर्धारण प्रणाली लागू है। शहर के 25 वार्डों में करीब 22 भवनों पर ही गृहकर व जलकर अधिरोपित किया जा सका है। जिनसे प्रतिवर्ष नगर पालिका द्वारा गृहकर व जलकर की वसूली की जाती है। पालिका द्वारा इस सत्र में दो बार कैम्प लगाकर शहर के 25 वार्डों से 2 करोड़ 31 लाख 71 हजार 4 सौ 91 रूपये का गृहकर व जलकर वसूला गया है। इस सत्र का पहला कैम्प जुलाई माह में लगाया गया था। वहीं दूसरा कैम्प पालिका के कार्यालय परिसर में 15 अगस्त से 30...