पटना, फरवरी 7 -- श्रम संसाधन विभाग अगले छह माह में राज्य के एक लाख युवाओं को रोजगार दिलाएगा। श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले छह माह में एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाना सुनिश्चित करें। मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिले हैं। विभिन्न जिलों में नियोजन मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियों में युवाओं को रोजगार का मौका मिला है। इसमें एमआरएफ, एलएंडटी, ताज सिटी सेंटर, लेमन ट्री प्रीमियर, एसआईएस, जोमैटो, रिलायंस, जियो, एलआईसी और उत्कर्ष माइक्रो फाइनांस में युवाओं को रोजगार मिले हैं। नियोजन मेले में आईटी, हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी सर्विसेज, माइक्रो फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग और हॉस्पिटैलिटी ...