धनबाद, दिसम्बर 28 -- धनबाद। जिले में छह महीने में आंगनबाड़ी केंद्रों पर आमसभा के माध्यम से 107 सहायिका व 14 सेविकाओं के पद पर बहाली प्रक्रिया पूर्ण कर स्थानीय स्तर पर 121 को रोजगार दिया गया है। यह जानकारी जिला प्रशासन की ओर से दी गई है। धनबाद सदर में 8 सेविकाओं तथा 9 सहायिका, झरिया में 1 सेविका तथा 5 सहायिका, तोपचांची में 1 सेविका तथा 12 सहायिका, बाघमारा में 2 सेविका तथा 16 सहायिका, निरसा में 2 सेविका तथा 33 सहायिका, गोविंदपुर में 13 सहायिका, टुंडी में 4 सहायिका, बलियापुर में 15 सहायिका को नियुक्ति पत्र वितरण किया जा चुका है। साथ ही रिक्त पदों पर भी नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...