टिहरी, अप्रैल 30 -- नई टिहरी का ऐतिहासिक सुमन पार्क जल्द ही नए स्वरूप में नजर आएगा। पार्क को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। जिसके लिए छह माह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। करीब एक करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से सुमन पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नई टिहरी शहर के बीचोंबीच स्थित सुमन पार्क अमर शहीद श्रीदेव सुमन की स्मृति में टीएचडीसी की ओर से शहर की स्थापना के दौरान बनाया गया था। तब से यह शहर की मुख्य पहचान है। इसी स्थल से शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जाता है, लेकिन समय के साथ इस पार्क की मरम्मत और सौंदर्यीकरण के लिए व्यापारमंडल, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन आवाज उठाते रहे हैं। अब जिला विकास प्राधिकरण ने सुमन पार्क में पर्यटकों को आकर्षि...