गोरखपुर, फरवरी 16 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 127वीं बोर्ड बैठक छह माह के लंबे इंतजार के बाद 20 फरवरी को प्राधिकरण के सभागार में आयोजित होगी। इससे पहले 126वीं बैठक 25 जुलाई 2024 को हुई थी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्ताव को रखा जाएगा। साथ ही, लेखा विभाग की ओर से पिछले दो वर्षों के बैलेंस शीट का अनुमोदन कराया जाएगा। खोराबार में अर्जित भूमि से संबंधित न्यायालय के आदेश के क्रम में काश्तकारों को बढ़े हुए प्रतिकर के भुगतान पर भी निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए भू-अर्जन विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा, खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना में अनार्जित भूखंडों को फेज-2 में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा जा सकता है। अधिग्रहण से छूटी इन जमीनों पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने ...