पूर्णिया, सितम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।नेपाल से गायब छह साल की बच्ची छह महीने बाद स्वदेश लौटेगी। इसके लिए पूर्णिया की बाल कल्याण समिति, भारतीय दूतावास, नेपाली दूतावास एवं विदेश मंत्रालय की संयुक्त पहल ने रंग दिखाया है। विहित प्रक्रिया के बाद बच्ची अपने परिजनों से मिल सकेगी। फिलहाल पूर्णिया की बाल कल्याण समिति ने नेपाल के गुमशुदा बच्चों पर भारत में काम कर रही संस्था कीन इन्डिया के सदस्यों को सौंप दिया है। बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन सुमित प्रकाश ने बताया कि मई महीने में चाइल्ड हेल्प लाइन की सूचना मिली थी कि बंजारन समुदाय के पास एक बच्ची है। सूचना पर कसबा थाना के सहयोग चाइल्ड लाइन ने बच्ची का रेस्क्यू किया। इससे पहले बच्ची को छोड़ बंजारन समुदाय के लोग जा चुके थे। चाइल्ड लाइन ने बच्ची को रेस्क्यू कर सीडब्ल्यूसी को सौंपा, जह...