गुड़गांव, अप्रैल 25 -- सोहना। 50 लाख रुपये की लागत से लगाए गए 15 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को छह माह के बाद चालू किया। शहर में होने वाली अपराधिक वारदातों से लेकर अपराध को अंजाम देने वालों की धरपकड़ आसान होगी। शहर में लगने वाले जाम की पुलिस प्रशासन को पल-पल की जानकारी प्राप्त होती रहेगी। सीसीटीवी कैमरे चालू नहीं होने की खबर को 21 अप्रैल को हिन्दुस्तान में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खबर का असर चार दिन बाद ही नजर आया गया है। पुलिस प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन ने ठप पड़े सीसीटीवी कैमरों को चालू कर दिया है। जिसको लेकर नगर परिषद प्रशासन और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। शहर के गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए के साथ-साथ तावडू जाने वाले मार्ग, महाराजा अग्रसैन चौक, पुराना लेबर चौक, चुंगी नंबर एक सांप की नंग...