शामली, जुलाई 19 -- जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में करीब छह माह से मरीजों का विड्राल टेस्ट (टाइफाइड बुखार)करने की जांच किट खत्म होने से मरीजों की जांच नहीं हो पा रही थी। जांच शूरू होने के पहले दिन ही करीब 85 मरीजों की जांच हुई है। जिस कारण शुक्रवार को जांच शूरू होने से मरीजों को राहत मिली है। जिला अस्पताल में रोजाना करीब एक हजार से अधिम मरीज अपना इलाज कराने पहुचते है। जिनमें से 80 से 100 मरीजों को ओपीडी में बैठे चिकित्सक विड्राल यानि टाइफाइड बुखार की जांच कराने की सलाह देते है। करीब छह माह से जांच किट खत्म होने के चलते मरीजों की जांच नहीं हो पा रही थी। जिस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड रहा था। दैनिक हिन्दुस्तान अखबार ने इस खबर को प्रमुखता से गुरुवार के अंक में प्रकाशित किया। खबर प्रकाशित होने के बाद जिला अस्पताल प्रशासन ने सं...