कुशीनगर, अप्रैल 21 -- कुशीनगर, हिटी। कसया थाना क्षेत्र के फोरलेन व नेशनल हाइवे पर छह माह पूर्व मिली दो महिलाओं की लावारिस हालत में मिलीं लाशों के बारे में पुलिस ने एक बार पुन: जांच पड़ताल शुरू की है। एसपी के सख्ती के बाद दोनों हल्का के दरोगा ने कसया थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पुन: जांच शुरू करनी शुरू कर दी है। इससे उन दोनों शवों के शिनाख्त होने की संभावना बढ गई है। इन दोनों मामलों की मॉनीटरिंग के लिए एसपी ने सीओ कसया कुंदन सिंह को निर्देशित किया है। पिछले साल 2024 के नवंबर माह में फोरलेन स्थित मल्लूडीह में एक महिला की लाश लावारिस हालत में मिली थी। पुलिस ने इस मामले में शव को पंचनामा बनाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 72 घंटा के बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर दी।...