मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- कुछ वर्ष पूर्व रूमालपुरी निवासी सीआरपीएफ का जवान सचिन गुर्जर नक्सली हमले में शहीद हो गया था।जिसके बाद प्रशासन द्वारा सिखरेडा गांव के निकट बलिदानी सचिन गुर्जर का स्मृति द्वार बनाया गया था करीब छह माह पूर्व शहीद स्मृति द्वार राजमार्ग के चौडीकरण की जद में आ गया था। किन्तु छह माह बाद भी उक्त शहीद स्मृति द्वार का पुनः निर्माण एनएचआई ने नही कराया है।ग्रामीण छः माह से स्मृतिद्वार के पुनर्निर्माण को अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। छत्तीसगढ के सुकमा में वर्ष 2016 में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान गांव रूमालपुरी निवासी सचिन गुर्जर की स्मृति में दिल्ली-पौडी राजमार्ग के किनारे रूमालपुरी गांव के रास्ते पर शहीद सचिन गुर्जर स्मृतिद्वार का निर्माण हुआ था। शहीद सचिन के चाचा व...