बहराइच, मई 30 -- बहराइच। पयागपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत त्रिकोलिया में जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक विद्यालय) त्रिकोलिया के बगल चकबंदी के दौरान खेल का मैदान आरक्षित किया गया था। डॉ. शिव प्रताप सिंह का आरोप है कि एक अधिकारी भू-माफियाओं को अवैध रूप से लाभ पहुंचाया जा रहा है। अंतिम कार्यवाही के दौरान लिखित बहस प्रस्तुत होने के बाद दो-दो बार बहस सुनी गई, लेकिन छह माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पत्रावली का निस्तारण नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि बार-बार पत्र भेजकर प्रकरण निस्तारित करने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रकरण निस्तारित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने पुन: पत्र भेजकर प्रकरण निस्तारित करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...