बस्ती, जून 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। विकास खंड बस्ती सदर की ग्राम पंचायत महरीपुर के विकास कार्य में अनियमितता के शिकायत की जांच नहीं हो पा रही है। कारण जांच अधिकारी को छह माह बाद भी अभिलेख नहीं दिया गया। डीएम ने इस पर कड़ी नाराजगी जताया है। जांच अधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण संदीप वर्मा ने बीडीओ सदर को पत्र लिखा है। पत्र में कहा कि विकास खंड महरीपुर के विकास कार्य के अनियमितता की शिकायत की गई है। शिकायत की जांच के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण को जांच अधिकारी नामित किया गया। जांच अधिकारी ने बीडीओ बस्ती सदर को अक्टूबर 2024 से अब तक कई पत्र भेजकर जांच के लिए संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा, लेकिन अभी तक जांच के लिए विकास कार्य संबंधित अभिलेख नहीं मिला है। जांच पूरा नहीं होने पर डीएम न...