गौरीगंज, अप्रैल 29 -- दुर्घटना में घायल युवक का कटा था पैर मुसाफिरखाना। संवाददाता कस्बे की मोरंग मंडी के पास छह माह पहले हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक के पिता ने अब अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फतेहपुर जिले के उधरना पुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के अनुसार उनका 25 वर्षीय पुत्र सत्यम गुप्ता बीते 26 अक्टूबर को मौरंग लादकर ट्रक से मुसाफिरखाना आया था। मण्डी में ट्रक खड़ाकर वह शौच के लिए गया था। लौटते समय सुबह करीब छह बजे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक का पहिया उसके बाएं पैर पर चढ़ गया। जिससे उसका पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लंबे इलाज के बाद 15 मार्च को सत्यम का पैर काटना पड़ा। पिता ने बताया कि इलाज में व्यस्त रहने के कारण वह तहरीर नहीं दे सका था। अब पीड़ित की...