मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- छह माह पूर्व थाना क्षेत्र के ग्राम विलावाला में बदमाशों ने गांव निवासी सुबोध चौधरी के परिवार को बंधक बनाकर घर में रखे सोने चांदी के जेवर व नगदी समेत करीब ढाई लाख रुपए का माल लूट लिया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से लूट के 4950 रुपए बरामद कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज गया है। विलावाला निवासी सुबोध चौधरी के अनुसार दो अक्टूबर की रात्रि में वह परिवार के साथ अपने घर में सो रहा था तब रात्रि लगभग एक बजे कुछ हथियारबंद बदमाश दीवार फांदकर उनके घर में घुस आए और तमंचे व धारदार हथियार के बल पर उनके परिवार को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया और उसके बाद अलमारी व संदूक में रखे सोने व चांदी के जेवर व नगदी समेत अन...