बलरामपुर, फरवरी 16 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। तराई क्षेत्र के ग्राम पंचायत महराजगंज के निंरजनडीह से पठानाजोत तक जाने वाली सड़क का मरम्मत छह माह पहले कराया गया था। अनियमता के कारण सड़क टूट कर गढ्ढों में तब्दील हो गई है। सड़क के जर्जर होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। निंरजनडीह से पठानाजोत तक जाने वाली सड़क की मरम्मत भले ही करा दिया गया, लेकिन सड़क की तारकोल व गिट्टियां उजड़ने लगी हैं। ग्रामीण अजय पांडेय, नसीम, नफीस, बाबूलाल, चंद्र प्रकाश, रामकुमार व दुर्गा प्रसाद का आरोप है कि जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते मरम्मत कराई गई सड़क टूट कर बिखर गई है। ग्रामीण गढ्ढों से बचने के प्रयास में आए दिन एक दूसरे से वाहन टकरा जाते हैं, जिससे लोग घायल हो रहे हैं। यह भी आरोप लगाया कि सड़क को गड्ढा मुक्त करने की बात कही गई तो सिर्फ खानापूर्ति किया गया। ...