बेगुसराय, दिसम्बर 5 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र की बलहपुर-1 पंचायत के वार्ड 13 में हाई स्कूल के पास बनी ईंट सोलिंग सड़क बनी थी। वर्तमान स्थिति यह है कि छह माह पूर्व बनी सड़क की सूरत बदल गई है। रास्ते के बीच बिना तार का एक बिजली पोल गड़ा हुआ है। यह सड़क निर्माण में प्रमुख बाधा बन रहा था। इसी विवाद के कारण एक भूधारी ने सड़क की सोलिंग उखाड़कर खेत जोत दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण स्थल पर किसी प्रकार का योजना बोर्ड नहीं लगाया गया है। इससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि सड़क किस योजना से, कितनी लागत में और किस विभाग के तहत बनाई गई है। स्थानीय लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य रात के अंधेरे में कराया गया था। इससे शुरुआत से ही कई तरह के सवाल उठते रहे हैं। स्थानीय जमीन मालिकों ने ...