बाराबंकी, मई 23 -- रामनगर। समाज कल्याण अधिकारी के निलंबन के बाद विभागीय कर्मियों को याद आई छह माह पूर्व सामूहिक विवाह में बचे उपहारों को बांटने की। इसको लेकर ब्लॉक की फिजा में तरह तरह की चर्चाएं तैर रही हैं। लोगों में चर्चा है कि सामूहिक विवाह समारोह में एक दूजे के हुए युवा जोड़ों को उपहार स्वरूप देने के लिए आए सामानों की जांच से बचने के लिए अब वितरण करने की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में लड़की को चेक देने के साथ कुछ घरेलू जरूरतों का सामान भी उपहार स्वरूप दिए जाने का प्रावधान है। रामनगर ब्लॉक के 32 जोड़ों का विवाह बीते दिसंबर 2024 में हुआ था। तब शाल, कंबल व बेड शीट आदि कुछ अन्य सामान नहीं दिए गए थे। उस समय कहा गया था कि अगले महीने सामान आ जाएगा, मगर धीरे-धीरे छह माह बीत गए लेकिन बाकी सामान नहीं दिया जा सका। इसी बीच...