पूर्णिया, अगस्त 20 -- पूर्णिया जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को अन्नप्राशन दिवस मनाया। इस अवसर पर छह महीने पूरे कर चुके शिशुओं को पहली बार ऊपरी आहार बच्चों के माता एवं पिता के द्वारा दिया गया, जिससे उनके पोषणयात्रा की शुरुआत हुई। अन्नप्राशन दिवस बच्चों के बेहतर पोषण के महत्व को उजागर करने और माताओं को शिशुओं के लिए सही आहार के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए मनाया जाता है। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित माताओं को पूरक आहार,संतुलित आहार और नियमित खानपान के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई। पूर्णिया जिला में अन्नप्राशन दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने माताओं को बताया कि 6 महीने के बाद बच्चों को मां के दूध के साथ-साथ ऊपरी आहार भी देना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि ऊपरी आहार में दाल, दलिया, चावल, सूजी,फ...