मधुबनी, अगस्त 14 -- मधुबनी । मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के नवटोली कॉलोनी में कई तरह की समस्याएं हैं। छह माह तक जलमग्न सड़कें यहां की मुख्य समस्या है। यहां की सड़कें वर्षों से जर्जर हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, बरसात शुरू होते ही यह सड़क छह माह तक तालाब में बदल जाती है, जिससे आवागमन ठप हो जाता है। लोगों का कहना है कि जलजमाव की समस्या की मूल वजह नाले का अभाव है। बारिश का पानी निकलने का कोई साधन नहीं होने से सड़क महीनों तक जलमग्न रहती है। इससे घरों में सीलन, बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है क्योंकि पानी भरे मार्ग से होकर स्कूल जाना जोखिम भरा हो जाता है। स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण रात में खतरा दोगुना हो जाता है।आपात स्थिति में एंबुलेंस और अन्य वाहन इस रास्ते से गुजरने से कतराते हैं। यदि आते भी हैं, ...