हाजीपुर, जुलाई 24 -- राघोपुर। संवाद सूत्र प्रखंड के पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत में जिमेदारी घाट से पहाड़पुर मुख्य सड़क तक 06 माह पहले रोड में बनी पुलिया बुधवार को करीब दोपहर में बाढ़ के पानी से धंस गई और दरार आ गई। दरार बनी पुलिया में कई गाड़ियां फंस गई। चालक द्वारा किसी तरह गाड़ी को निकाला गया। पुलिया धंसने एवं दरार पड़ने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। पुलिया को बाढ़ के पानी में धंसता हुआ देख आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य विभाग एवं सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ठेकेदार एवं अधिकारी मालामाल हो गए वहीं छह माह पूर्व बनी पुलिया अधिकारियों के भ्रष्टाचार में धंस गई। ठेकेदार के द्वारा रोड एवं पुलिया निर्माण के दौरान घोर अनियमितता बरती गई है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अ...