संभल, जुलाई 3 -- थाना क्षेत्र के नौआबाद गांव में किसान की जमीन के पक्के ठियों को नुकसान पहुंचाने के छह माह पुराने मामले में अब कार्रवाई तेज हो गई है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव की रहने वाली धनवंतरी देवी, पत्नी गजराम सिंह, ने थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि चार दिसंबर 2024 को राजस्व विभाग की मौजूदगी में गाटा संख्या 63 की भूमि की पैमाइश की गई थी, जिसमें सरकारी तौर पर पक्के ठिए लगाए गए थे। लेकिन 16 दिसंबर 2024 को दो व्यक्तियों ने इन ठियों को जबरन तोड़फोड़ कर उखाड़ दिया और फेंक दिया। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और अपमानित भी किया। महिला ने कई बार न्याय की गुहार लगाई और अंततः अब पुलिस ने उसकी शिकायत पर संज्ञान लिया। पु...