शाहजहांपुर, मार्च 11 -- अब से करीब 6 माह पहले बंडा सीएचसी से चोरी की गई मोटरसाइकिल की पुलिस ने आखिरकार रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कस्बा बंडा के मोहल्ला बाबा चरन दास कॉलोनी निवासी प्रेम नारायण ने पुलिस को बताया 30 सितंबर को सुबह 11:30 बजे जब वह बंडा सीएचसी में किसी कार्य हेतु गया था और उसने अपनी मोटरसाइकिल सीएचसी परिसर में खड़ी कर दी थी। जब वह वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल चोर चोरी कर ले गए तो उसने सीएचसी में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज चेक कराई तो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी कर ले जा रहा था जिसका वीडियो भी पुलिस को दिया था लेकिन पुलिस ने 6 माह तक न तो रिपोर्ट दर्ज की और ना ही मोटरसाइकिल का पता लगा पाई पुलिस ने 6 माह बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...