गोरखपुर, जुलाई 4 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। बकाया वेतन, पेंशन की मांग को लेकर जल निगम कर्मियों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश जल निगम, संघर्ष समिति गोरखपुर के बैनर तले प्रदर्शन कर जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश की अनुपस्थिति में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व अपने मुंह पर काला मास्क और हाथों पर काली पट्टी बांध कर कर्मियों ने मौन धरना देकर अपने विरोध की अभिव्यक्ति की। रामगढ़झील स्थित परियोजना प्रबंधक के कार्यालय में 11 बजे से यह धरना अपराह्न तीन बजे तक चला। मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन में सेवानिवृत पेंशनरों एवं अधिकारियों -कर्मचारियों ने माह जनवरी से अब तक बकाया 6 माह का वेतन और पेंशन भुगतान तत्काल करने की मांग की। भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके मृतक आश्रित परिवारों के सदस्यों...