संतकबीरनगर, सितम्बर 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में छह माह और इंतजार करिए फिर मैनसिर-मोलनापुर मार्ग पर वाहन फर्राटा भरेगें। पीडब्लूडी विभाग युद्ध स्तर पर सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य करवा रहा है। वर्तमान में करीब 05 किलोमीटर तक डीबीएम स्तर तक कार्य करा दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सड़क निधि योजना से 25 फरवरी 2025 को 12.65 किलोमीटर लंबाई में मैनसिर-मोलनापुर मार्ग के चौड़ीकरण की स्वीकृति हुई थी। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 328ए, नंदौर-खलीलाबाद-धनघटा-न्यौरी मार्ग के किलोमीटर संख्या 31 मैनसिर चौराहे से निकलकर मोलनापुर होते हुए जनपद गोरखपुर को जोड़ता है। यह मार्ग मैनसिर कटका, गिठनी, टुंगपार सहित दर्जनों गांवों को जोड़ते हुए जनपद गोरखपुर को जाती है। वैसे यह मार्ग 3.75, 3.00 मीटर की जगह अब 5.50 म...