वाराणसी, नवम्बर 13 -- वाराणसी। वीडीए मुख्यालय में गुरुवार को नोटिस सुनवाई और मानचित्र निस्तारण शिविर का आयोजन किया गया। वीडीए उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने 12 मानचित्रों का निस्तारण किया गया। दो शमन मानचित्रों का आवेदन किया गया। वहीं छह मानचित्र स्वीकृत किए गए। जनसुनवाई और कैंप में 70 भवन स्वामी उपस्थित हुए तथा 30 नोटिस प्रकरणों में सुनवाई की गई। पूर्ण बोरा ने कहा कि हर गुरुवार को मुख्यालय में नोटिस सुनवाई और मानचित्र निस्तारण कैंप लगेगा। इस दौरान अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...