एटा, दिसम्बर 2 -- जनपद में छह माह से हैपेटाइटिस बी और सी पॉजिटिवों की वायरल लोड जांच नहीं हो पा रही है। इस वजह से पॉजिटिव निकलने वाले मरीजों को उपचार मिलने में देरी हो रही है। मेडिकल कालेज में संचालित बीएसएल-2 लैब में जांच किट न होने से मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। जांच करने के लिए महीने में दो से तीन बार सैंपल लेकर आगरा भेजे जा रहे हैं। जहां से 15 से 20 दिन में रिपोर्ट प्राप्त होती है। मेडिकल कालेज की मेडिसिन ओपीडी में हैपेटाइटिस बी और सी की जांच के लिए चिकित्सक मरीजों को परामर्श देते हैं। चिकित्सकों की परामर्श पर पैथोलॉजी में हैपेटाइटिस बी और सी पॉजिटिव होने की पुष्टि होती है। पॉजिटिव आने के बाद मरीजों की वायरल लोड जांच को सैंपल बीएसएल-2 लैब में लिए जाते हैं। छह महीने से लैब में जांचकिट न होने की वजह से वायरल लोड जांच नहीं हो पा रह...