गुड़गांव, अगस्त 30 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव, एफ-ब्लॉक की शांति मोहनर वाली गली के लोग पिछले छह महीनों से सीवर जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। सीवर का गंदा और बदबूदार पानी गलियों में भरा रहता है, जिससे पूरे इलाके में रहना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से तुरंत इस समस्या को हल करने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सीवर का पानी लगातार गलियों में भरा रहने से पूरे इलाके में तेज बदबू फैल रही है, जिससे वातावरण दूषित हो रहा है। इस गंदगी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और बुजुर्गों व महिलाओं को घरों से बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है। निवासियों का कहना है कि बदबू और गंदगी के कारण बीमारियां फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा, गलियों में भरे पानी से मकानों की ...