शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- फोटो : 32 जेई से बातचीत कर नाराजगी दिखाते उपभोक्ता। शाहजहांपुर, संवाददाता। बिजली निगम में तमाम प्रयास करने के बाद कई चीजें सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं, जिसके चलते हजारों उपभोक्ताओं को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। बाईबाग डिवीजन के आवास विकास सब डिवीजन कार्यालय में पिछले छह महीने से सर्वर ठप पड़ा है, जिस कारण उपभोक्ताओं के गलत बिल सही नहीं हो पा रहे है। परेशान उपभोक्ता बिल सही कराने के लिए विद्युत उपकेंद्र से लेकर सब डिवीजन तक दर्जनों बार चक्कर काटने के बाद भी बिल सही नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते बादशाहनगर, कांट, जमौर, आवास विकास क्षेत्र के करीब ढाई हजार उपभोक्ताओं के बिल संशोधन पेंडिंग में है। सोमवार को आफिस खुलने के बाद उपभोक्ताओं के बिल सही नहीं मिले तो नाराज उपभोक्ताओं ने हंगामा कर दिया। हंगामा करते हुए उपभोक्...