शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- फोटो : 32 जेई से बातचीत कर नाराजगी दिखाते उपभोक्ता। शाहजहांपुर, संवाददाता। बाईबाग डिवीजन के आवास विकास सब डिवीजन कार्यालय में पिछले छह महीने से सर्वर ठप पड़ा हुआ है। जिससे हजारों उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को जब उपभोक्ताओं को फिर गलत बिल मिले तो नाराज उपभोक्ताओं ने कार्यालय पहुंचकर हंगामा कर दिया। उ पभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि महीनों से बिल गलत आ रहे हैं, लेकिन सुधार नहीं हो रहा। बादशाहनगर, कांट, जमौर और आवास विकास क्षेत्र के करीब ढाई हजार उपभोक्ताओं के बिल संशोधन पेंडिंग पड़े हैं। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिल सही कराने के लिए बार-बार विद्युत उपकेंद्र और सब डिवीजन का चक्कर लगाना पड़ता है, फिर भी समस्या जस की तस बनी रहती है। जानकारी के अनुसार, बीपीएन और सीसीबी सर्वर सही से काम नहीं कर...