गिरडीह, नवम्बर 22 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल क्षेत्र के देवरी, हीरोडीह व भेलवाघाटी थाना व गुनियाथर ओपी में पदस्थापित नवनियुक्त चौकीदारों (ग्रामीण पुलिस) को पिछले छह माह से वेतन नही मिल सका है। जिसके कारण इन लोगों के समक्ष आर्थिक परेशानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में नव नियुक्त चौकीदारों ने शुक्रवार को देवरी में बताया कि इसी साल के मई में सरकार के निर्देश पर अंचल क्षेत्र के विभिन्न थानों में कुल 34 चौकीदारों ने योगदान दिया है। योगदान के बाद से आज तक का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से परिवार के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। नव नियुक्त चौकीदारों ने वरीय अधिकारियों से बकाया वेतन भुगतान कराने की मांग की। मौके पर राहुल कुमार राय, सूरज कुमार राय, देव कुमार, अनिता टुडू, गुलटेन यादव, अमर चौधरी, अमित कुमार साव, नित...