जमुई, अप्रैल 26 -- जमुई । नगर संवाददाता टाउन थाना क्षेत्र के ढंढ गांव निवासी ओंकार सिंह ने अपने 26 वर्षीय पुत्र अमित कुमार सिंह के लापता होने को लेकर एसपी को एक लिखित आवेदन देकर उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगाया है। आवेदन में ओंकार सिंह ने बताया कि उनके पुत्र अमित कुमार कुछ माह पूर्व हरियाणा के पलबल सीकरी के शिवम डिवाम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने गया था और बीते छह महीनों से उसका कोई अता-पता नहीं है। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। पीड़ित ने बताया कि वह एक महीना कंपनी में काम भी किया था। बेटे नहीं मिलने और मोबाइल स्विच ऑफ होने की जानकारी बेटे के साथ काम कर रहे लोगों के द्वारा दिया गया। पीड़ित ने बताया कि वह एक हल्के भूरे रंग की शर्ट और ब्लू रंग की पैंट पहन रखा था। पीड़ित ने एसपी से बेटे को जल्द से जल्द खोजने की गुहार लगाई है। उन्होंन...