बांका, सितम्बर 28 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। पिछले छह माह से मानदेय भुगतान नहीं करने के खिलाफ शनिवार को प्रखंड के केंदुआर पंचायत के स्वच्छता कर्मियों ने शनिवार को कचरा संस्करण इकाई के समीप किया प्रदर्शन। प्रदर्शनकरी जयराम यादव, फन्टुश यादव, विवेकानंद, पुलिस, उमेश दास, मंटू मांझी, सुनीता देवी, रूबी देवी, दया देवी आदि ने कहा कि कचरा प्रसंस्करण इकाई में कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों को पिछले छह माह से पारिश्रमिक नहीं मिलने से वह सभी परेशान हैं। स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रिंस कुमार ने बताया वर्ष 2025 में सिर्फ जनवरी-फरवरी का पारिश्रमिक दिया गया। उसके बाद अभी तक नहीं मिला है। जिसे स्वच्छता कर्मियों को विभिन्न पर्व त्योहारों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि मानदेय से संबंधित सभी कागजा प्रखंड समन्यवक को जमा दे दिया गया ...