जमुई, जुलाई 14 -- जमुई, नगर संवाददाता गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत स्थित निचली सेवा पुराना पंचायत भवन के समीप राजा सागर आहार किनारे 440 वोल्ट के बिजली तार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को कभी भी बड़ी हादसा होने की चिंता सता रही है। इस संबंध में निचली सेवा वार्ड संख्या 6 निवासी चंदन यादव, इंद्रदेव साव, ललन साव, रामू पासवान समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि निचली सेवा पुराना पंचायत भवन के समीप राजा सागर आहार किनारे से 440 वोल्ट के बिजली तार गुजरा है। जो करीब 6 महीने से महज 5 फीट उपर पर ढीला होकर लटक रहा है। तेज हवा चलने पर तार कभी भी टूट कर गिर सकता है। ऐसी दशा में दुर्घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी भी दिन हादसा हो सकता है। कई ...