मेरठ, दिसम्बर 11 -- यूपी के मेरठ जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के प्रवेश विहार में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब छह माह से बंद मकान में तेज दुर्गंध आने पर अंदर जाकर देखा तो कमरे में एक युवक का शव दरवाजे से लटका मिला। शव की हालत इतनी खराब थी कि उसकी पहचान करना संभव नहीं हो सका। यह मकान तीन बिल्डर संदीप गुप्ता, अम्बुंज कंसल और सचिव अग्रवाल ने पार्टनरशिप में तैयार कराया था। मकान बनकर लगभग छह माह पहले तैयार हो गया था, लेकिन खरीदार नहीं मिलने से यह खाली पड़ा था। मुख्य द्वार पर बिल्डरों का ही ताला लगा था। गुरुवार सुबह संदीप गुप्ता किसी काम से मकान खोलने पहुंचे तो जैसे ही ताला खोला, तेज दुर्गंध फैलने लगी। पहली मंजिल पर दुर्गंध अधिक तीव्र थी और ऊपर के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। स्थिति संदिग्ध लगने पर बिल्डरों ने पुलिस को सूचना दी। मेडिकल...