गंगापार, जून 28 -- विकास खंड शंकरगढ़ के ओठगी निवासी विकलांग अजय कुमार लगभग छह महीनों से परिवार रजिस्टर में नाम सुधारने और नए नाम दर्ज कराने के लिए ब्लॉक और तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिला है। अजय कुमार शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी शंकरगढ कार्यालय पहुंच कर मौजूद बीडीओ से बताया कि उन्होंने कई बार ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क किया, परंतु हर बार उन्हें टाल दिया गया या अगली तारीख पर आने को कह दिया गया। बार-बार दौड़ाए जाने से मानसिक और आर्थिक दोनों तरह की परेशानी हो रही है। पीडित ने बताया की विकलांग होने के बावजूद वे अपनी बात रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।अजय ने बताया है कि परिवार रजिस्टर में उनके बड़े भाई सरोज कुमार का नाम संजय दर्ज है, जो गलत है। इसके साथ ही मधु के स्थान पर सही नाम माधुरी देवी...