गाजीपुर, नवम्बर 5 -- दुल्लहपुर। क्षेत्र के जलालाबाद कस्बा में पिछले छह महीने से शुद्ध जल की आपूर्ति नहीं होने से गांव में आक्रोश है। लोगों ने फटी पाइप लाइन को सही कराने की मांग की है। कोटिया स्थित पानी टंकी से जलापूर्ति किया जाने वाला पाइप कई जगह फट गया है। विभाग से शिकायत के बावजूद विभाग उदासीन बना हुआ है। छह माह पहले बिजली विभाग की ओर से गड्ढा खोदकर पोल लगाते समय ध्यान नहीं दिए जाने के कारण मशीनी खुदाई के चलते कई जगह पाइप फट गया और जलापूर्ति बाधित हो गई। गांव के दिनेश पांडेय, श्रवण गुप्ता, मकसूदन मद्धेशिया, उमेश शर्मा, गोपाल शर्मा, सुभाष कन्नौजिया, रूपेश, सत्यप्रकाश चौरसिया ने पाइप ठीक कराकर जलापूर्ति बहाल किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...