शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- टैग::: नोटिस जारी शाहजहांपुर, संवाददाता। छह महीने से नगर के विद्युत उपकेंद्रों में बीसीबी नहीं लग सकी है, जिसके कारण अब बिजली निगम के अधिकारियों ने संज्ञान लेकर सख्ती करना शुरू कर दी है। सख्ती करते हुए एसई जागेश कुमार ने जिम्मेदारों को नोटिस देकर कार्रवाई की चेतावनी दी है। बिजली निगम में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली सप्लाई देने के लिए विद्युत उपकेंद्र में पैनल के साथ बीसीबी लगनी हैं। जिससे उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग आदि से मुक्ति मिल सके। नई बीसीबी लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, सहमति मिलने के बाद करीब 10 नई बीसीबी पैनल लगाने का निर्देश जारी हो गए। करीब छह महीना बीतने के बाद भी नगर के गोविंद, हथौड़ा, अब्दुल्लागंज, रोजा, ककरा कलां, निगोही रोड, बहादुरगंज आदि विद्युत उपकेंद्रों में बीसीबी नहीं लग सकी। मध्यांचल से जानक...