उन्नाव, दिसम्बर 5 -- बिछिया। कुईथर गांव से बिछिया ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित सकरन गांव के पास शारदा नहर की पुलिया पिछले छह महीनों से क्षतिग्रस्त पड़ी है, लेकिन विभाग की संवेदनहीनता इस कदर है कि आज तक एक भी चेतावनी या संकेतक बोर्ड लगाना तक जरूरी नहीं समझा। नतीजा यह कि इस मार्ग पर चलने वाले हजारों राहगीरों, खासकर स्कूली बच्चों की जान हर पल खतरे में है। करीब 10 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर स्थित पुलिया की एक ओर की रेलिंग पूरी तरह टूटकर गायब हो चुकी है। जर्जर हालत के बावजूद छोटे-बड़े वाहन रोज इस पुलिया से गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा लगता है कि जैसे लोक निर्माण विभाग किसी अप्रिय घटना का इंतजार कर रहा हो, तभी तो छह महीने में भी मरम्मत तो दूर, चेतावनी बोर्ड लगाने जैसे बुनियादी कदम भी नहीं उठाए गए। ग्रामीण रमेश...