कन्नौज, जून 19 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन तालग्राम-आदमापुर मार्ग तकरीबन छह महीना से निर्माणाधीन है। इस मार्ग के दोनों किनारे गिट्टी डालने के बाद काम बंद होने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। तालग्राम से अदमापुर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य लगभग छह माह से चल रहा है। ठेकेदार ने पहले तो सड़क के किनारे खुदाई करके कई महीने तक डाल दिया। इसके बाद सड़क के दोनों किनारे गिट्टी फैला दी गई। गिट्टी फैलाने के बाद निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है और पिछले काफी दिनों से निर्माण कार्य बंद भी है। इस कारण सड़क के दोनों ओर गिट्टी फैली होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में ढिलाई बरते जाने से अक्सर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और गिट्टी फ...