हापुड़, अक्टूबर 1 -- जनपद हापुड़ में बेसिक शिक्षा विभाग ने छह महीने में 756 आउट ऑफ स्कूल बच्चों को खोज निकाला है। ये सभी बच्चे पढ़ाई छोड़ चुके थे। शिक्षकों ने बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करके इनके सरकारी स्कूलों में एडमिशन कराये हैं। स्कूलों में शासन द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का बच्चे लाभ ले रहे हैं। एक अप्रैल से जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में नया शैक्षिक सत्र शुरू हुआ था। सत्र शुरू होने के साथ बीएसए ने स्कूलों के समस्त प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिंहित करने के आदेश दिए थे। साथ ही संबंधित ब्लॉक के खंड और नगर शिक्षा अधिकारियों को देखरेख करने के आदेश दिए गए थे। अब शिक्षकों ने जिले में 756 आउट ऑफ स्कूल बच्चे खोज निकाले हैं। बच्चों को खोजकर उनके दाखिले सरकारी स्कूलों में कराए गए हैं। सभी बच्चों को शासन द्वारा उपलब्ध...