नई दिल्ली, जुलाई 9 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उनका देश फिर से यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति शुरू करने जा रहा है। उनका यह बयान पेंटागन द्वारा यूक्रेन को हथियार सप्लाई रोके जाने के कुछ दिनों बाद आया है। दरअसल, हफ्ते भर पहले पेंटागन ने हथियारों के कम भंडार का हवाला देते हुए यूक्रेन को कुछ हथियारों की डिलीवरी रोक दी थी। 'पेंटागन' ने कहा था कि वह यूक्रेन को हवाई हमलों से बचाव करने वालीं मिसाइलें, सटीक निशाना लगाने वालीं तोपें जैसे कुछ हथियार भेजना फिलहाल रोक रहा है लेकिन अब ट्रंप का ताजा बयान उनके अचानक बदले रुख को दर्शाता है। यूक्रेन को और हथियार भेजने के सवाल पर ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ''हमें ऐसा करना ही होगा। उन्हें अपनी रक्षा करने में सक्षम बनाना होगा।'' डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कीव को फिर से हथियार भेजने के...