कुशीनगर, जून 20 -- कुशीनगर। कुशीनगर पुलिस बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के मामले में गोरखपुर मंडल में सबसे आगे है। पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पिछले छह माह में पशु तस्करों से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 35 मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने इन मुठभेड़ में 51 बदमाशों के पैर में गोली मारकर लंगड़ा बनाते हुये कुल 74 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें अंतरराज्यीय कुख्यात गो-तस्कर भी शामिल हैं। छह महीने में 125 अभियुक्तों के खिलाफ गुण्डा एक्ट व 309 के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। 23 गैंगस्टर मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 28.79 लाख रूपये की संपत्ति जब्त की है। आईपीएस संतोष कुमार मिश्रा ने कुशीनगर में 31 जुलाई 2024 को पुलिस अधीक्षक पद की कमान संभाली। एसपी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले में ताबड़तोड़ ब...