फरीदाबाद, मार्च 21 -- पलवल। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि जिले की सभी टूटी सड़कों की मरम्मत अगले छह महीनों में पूरी कर दी जाएगी। साथ ही सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर में नाइट स्वीपिंग सिस्टम शुरू किया जाएगा, जिससे रात के समय सफाई कर शहर को स्वच्छ रखा जा सके। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश किया है, जिसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। पलवल जिले के विकास के लिए भी विशेष प्रावधान किए गए हैं। जिले में बागवानी सेंटर खोला जाएगा, पेलक गांव में मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द शुरू होगा और बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार की योजना पर काम होगा। शहर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए हर चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा, सभी खेलों ...