वाराणसी, अप्रैल 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में छह महीने के भीतर विधि छात्रों के लिए स्थायी मूट कोर्ट तैयार कराया जाएगा। 11 अप्रैल से धरना दे रहे छात्रों को समझाने पहुंचे प्राचार्य प्रो. रजनीश कुंवर ने गुरुवार को यह आश्वासन दिया। इसके बाद छात्रों ने छह दिनों से जारी धरना समाप्त किया। एमएलसी और कॉलेज के पूर्व छात्र आशुतोष सिन्हा की पहल पर प्राचार्य छात्रों से मिलने पहुंचे थे। बीते 11 अप्रैल से धरने पर बैठे छात्रों ने कॉलेज के विधि विभाग में मूट कोर्ट, कंप्यूटर लैब, कॉमन रूम की अनुपलब्धता, मानक के अनुरूप कक्षाओं की कमी और 10 वर्ष से उपाधि न मिलने की समस्याओं पर आवाज बुलंद की। दो दिन पूर्व एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने इस संबंध में काशी विद्यापीठ के कुलपति से मुलाकात कर उनसे छात्रों की मांगों पर हस्तक्षेप की मांग की थी। ...